मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गौकशी के लिए ले जाई जा रही गायों से भरी पिकअप गाड़ी काबू

नारनौल, 26 जून (हप्र) गौ रक्षा दल के सदस्यों ने राजस्थान से मेवात गौकशी के लिए ले जाई जा रही गायों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। इस पिकअप गाड़ी में दो गाय व एक बछड़ा था। गाड़ी...
Advertisement

नारनौल, 26 जून (हप्र)

गौ रक्षा दल के सदस्यों ने राजस्थान से मेवात गौकशी के लिए ले जाई जा रही गायों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। इस पिकअप गाड़ी में दो गाय व एक बछड़ा था। गाड़ी को पकड़ने के बाद गौ रक्षा दल के सदस्यों ने उनको पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत पर हरियाणा गौ रक्षा संवर्धन एवं संरक्षण एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गायों को गौशाला में भिजवा दिया गया है।

Advertisement

हरियाणा गौ रक्षा दल के सदस्य व रेवाड़ी के मनेठी निवासी रवि यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत रात को वह घर पर था। तब गौ रक्षा दल महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष संदीप का फोन आया कि उन्होंने एक पिकअप गाड़ी जिसमें गाय गौकशी के लिए ले जाई रही है, वह नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव सुराणा से आगे निकली हैं। सूचना मिलने के बाद उसने अपनी गौरक्षक टीम को लेकर उनको पकड़ने के लिए निकल गए। जब वे नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गोकलपुर रेस्ट एरिया के पास पहुंचे तो वहां से उन्होंने उस गाड़ी को जाते हुए देखा। जिसको उन्होंने रुकवा कर पकड़ लिया। चैक करने पर पाया कि पिकअप गाड़ी में दो गाय व एक बछड़ी थी। इस पर उन्होंने ड्राइवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजस्थान के शिमला निवासी रोशन बताया। वहीं दूसरे ने अपना नाम लालचंद बताया। जो उसके साथ ही शिमला गांव का है। लालचंद ने बताया कि उन्होंने यह गाय राजस्थान के गणेशपुर से उठाई हैं तथा इनको वे मेवात में लेकर जा रहे थे। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन किया। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने दोनों व्यक्तियों तथा गाय को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रवि यादव की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments