मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां बेटा से पार्टी नही होत, विधायकों से जजपा है : देवेंद्र बबली

फतेहाबाद, 10 मई (हप्र) टोहाना से जजपा विधायक व पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को छोटे नवाब बताते हुए कहा कि मां, बेटा से पार्टी नहीं होती। विधायकों से जजपा है। दुष्यंत चौटाला द्वारा सरकार...
Advertisement

फतेहाबाद, 10 मई (हप्र)

टोहाना से जजपा विधायक व पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को छोटे नवाब बताते हुए कहा कि मां, बेटा से पार्टी नहीं होती। विधायकों से जजपा है। दुष्यंत चौटाला द्वारा सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग उठाने के सवाल पर बबली ने कहा कि यदि फ्लोर टेस्ट होता है तो दुष्यंत चौटाला अकेले या फिर नैना चौटाला ही उनके साथ जाएंगी, जजपा के बाकी सभी विधायक इस पर चर्चा करके ही आगे का निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत द्वारा कभी व्हिप जारी करने की धमकी दी जाती है तो कभी बर्खास्त करने की धमकी दी जाती है, ऐसा करके दिखाएं, वे इसकी लड़ाई कोर्ट में लड़ेंगे, उनके समेत सभी विधायकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जजपा के विधायकों ने दुष्यंत चौटाला को जजपा विधायक दल का नेता बनाया था , लेकिन जब वे विधायकों को ही अपने विश्वास में नहीं रख पा रहे तो वे नेता नहीं रह जाते। उन्होंने कहा कि चौ.देवीलाल के नाम पर पार्टी का नाम जननायक जनता पार्टी तो रख लिया, लेकिन जनहित भूल गए।

Advertisement

देवेंद्र बबली ने कहा कि 6-7 विधायक ऐसे हैं, जो दूसरी पार्टियों में बेकद्री या अनदेखी होने पर जजपा में आए और फिर जीते। इस प्रकार 10 विधायकों को लेकर दुष्यंत सरकार में गए, लेकिन जाते ही उनके व्यवहार में बदलाव आ गया। बबली ने कहा कि अब एक साल से दुष्यंत चौटाला ने विधायकों को दरकिनार किया हुआ था। वे अपना विश्वास खो चुके हैं, जब विधायक उनको अपना नेता मानें तभी वो नेता हैं। दुष्यन्त चौटाला अब अपने फैसले थोंपने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जजपा में सारे पदाधिकारी अब घर के ही रह गए हैं।

Advertisement