सबलपुर मार्केट में पानी की नई लाइन बिछाई जाएगी : जेई
ब्लॉक के गांव सबलपुर के ग्रामीणों राजवीर सैनी, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, सतपाल मित्तल, नीरज प्रजापति, डॉ. हरबंस, रामकुमार, रवि शंकर ने बताया कि उनके गांव में पिछले 15 दिन से छुट्टियों का गंदा पानी आ रहा है, जिसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं। बीमारी फैलने का खतरा है, लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने शीघ्र समस्या के हल की मांग की है।
क्या कहती है सरपंच
सरपंच पूजा रानी ने बताया कि यह जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की लाइन बिछी हुई है, जो करीब 30 वर्ष पहले मुख्य सड़क की साइड में नाले के पास बिछी है। यह सात-आठ फीट गहरी है। यह सबलपुर मार्केट में कुछ दुकानों की समस्या है। इस संबंध में उन्होंने मौके पर जाकर स्वयं देखा तथा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जांच करवाई तथा इस संबंध में रेजुलेशन पास कर जन स्वास्थ्य विभाग को नई लाइन बिछाने के लिए भेज दिया गया है।
क्या कहते हैं जन स्वास्थ्य के अधिकारी
जन स्वास्थ्य विभाग के जेई कमल बक्शी का कहना है कि पानी की सप्लाई की लाइन नाले के नीचे है। यह सड़क से करीब सात-आठ फीट नीचे बिछी हुई है, जिसकी रिपेयर संभव नहीं। इस संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत सबलपुर का रेजूलेशन मुझे मिला है, जिसे मैंने अधिकारियों को भेज दिया है। नई लाइन के लिए एस्टीमेट बनेगा पीडब्ल्यूडी विभाग से परमिशन लेनी पड़ेगी, थोड़ा समय लगेगा, समस्या का हल हो जाएगा।
