मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर पालिका चीका की राजनीति में आया नया मोड़, स्थानीय निकाय विभाग ने भ्रष्टाचार मामले में नामजद पार्षद को अविश्वास प्रस्ताव से 2 दिन पहले किया सस्पेंड

नगर पालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तीन को
Advertisement

जीत सिंह सैनी/गुहला चीका, 1 जुलाई (निस)

Jitendra Kumar Suspend : स्थानीय निकाय विभाग ने वार्ड 14 के पार्षद जितेंद्र कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जितेंद्र के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में नामजद होने के बाद की गई है। पार्षद जितेंद्र कुमार नगर पालिका चीका की उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले 12 पार्षदों में से एक है।

Advertisement

जितेंद्र के निलंबन के बाद विपक्षी खेमे में खलबली मच गई है और अब उन्हें अपनी रणनीति नए तरीके से बनानी पड़ सकती है। नगरपालिका चीका में कुल 17 पार्षद है। उपाध्यक्ष पूजा शर्मा को हटाने के लिए कम से कम 12 पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करना जरूरी है। अविश्वास प्रस्ताव 3 जुलाई को लाया जाना है।

गौरतलब है कि चीका के हुड्डा निवासी विजय कुमार उर्फ मिंकु सिंगला ने 25 मार्च 2025 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला रेंज को शिकायत सौंपी थी। शिकायत के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई। शिकायत में विजय सिंगला आरोप लगाया गया था की जितेंद्र कुमार व दो अन्य पार्षदों ने नगर पालिका चेयरपर्सन रेखा रानी व वाइस चेयरपर्सन पूजा शर्मा के पक्ष में वोट देने के लिए 50 लाख रुपए की मांग की है।

इस शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गत 20 जून 2025 को एफआईआर दर्ज कर ली थी। पार्षद जितेंद्र कुमार व अन्य दोनों आरोपी पार्षद पर्चा दर्ज होने के बाद से ही भूमिगत हैं। विपक्षी खेमे बेशक दावे कर रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव के दिन तीन आरोपी पार्षद भी मतदान करने पहुंचेंगे। जितेंद्र कुमार के निलंबित होने के बाद फिलहाल तो विपक्षी पार्षदों का सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

उपाध्यक्ष का पद से हटना तय है: तरसेम गोयल

विपक्षी पार्षदों की अगुवाई कर रहे वार्ड नंबर 16 के पार्षद एवं पूर्व चेयरपर्सन तरसेम गोयल ने कहा कि सत्ता पक्ष के साथ नजर आने वाले दो अन्य पार्षद और उनके संपर्क में हैं। तरसेम गोयल ने दावा किया कि एक पार्षद के निलंबित होने के बाद भी 13 पार्षद उपाध्यक्ष के खिलाफ मतदान करेंगे और हम डंके की चोट पर जीतेंगे।

अविश्वास प्रस्ताव बुरी तरह होगा धराशाई: राजीव शर्मा

उधर अविश्वास प्रस्ताव के घेरे में आया सत्ता पक्ष भी पूरी तरह शांत नजर आ रहा है। पालिका उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के पति एवं भाजपा नेता राजीव शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा की यह साजिश किसी भी सुरत में कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उनके पास पर्याप्त संख्या मौजूद है और अविश्वास प्रस्ताव बुरी तरह धराशाई हो जाएगा।

Advertisement
Tags :
Cheeka politicscorruption casesDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Khabarharyana newsHindi NewsJitendra Kumarlatest newslocal body departmentNagar Palika Cheekano-confidence motionnominated councilorदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार