मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शंभू बार्डर खुलवाने के लिए सौंपा जाएगा ज्ञापन

अम्बाला शहर, 17 जुलाई (हप्र) बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने शंभू बार्डर खुलवाने की वकालत करते हुए इसके लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपना समर्थन दिया है। यह अभियान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट, कांग्रेस...
अम्बाला शहर में शंभू बार्डर खुलवाने के लिए हस्ताक्षर करते अधिवक्ता।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 17 जुलाई (हप्र)

बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने शंभू बार्डर खुलवाने की वकालत करते हुए इसके लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपना समर्थन दिया है। यह अभियान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट, कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य रोहित जैन की अगुवाई में चलाया जा रहा है। इस दौरान वकीलों के साथ अदालतों में अपनी मामलों की सुनवाई के लिए आए लोगों ने भी पुरजोर समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए। रोहित जैन ने कहा करीब 10 हजार लोगों के हस्ताक्षर करवा कर ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा। जिला बार एसोसिएशन से जुड़े ज्यादातर वकीलों ने शंभू बार्डर को खुलवाने में हर संभव सहयोग देने का ऐलान किया है। हस्ताक्षर अभियान में शामिल वकीलों ने कहा कि शंभू बार्डर बंद होने से आम जनता व कारोबारियों के साथ उन्हें भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब से जुड़े पड़ोसी जिलों में वह अपने मामलों की पैरवी नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement

शंभू तक जाने में उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ रहा है, इसकी वजह से समय व पैसों की हानि हो रही है। वकीलों ने कहा की राज्य सरकार को हाई कोर्ट के फैसले पर तुरंत अमल कर शंभू बार्डर को खोलने का फैसला लेना चाहिए। इससे ना केवल आम जनता को राहत मिलेगी बल्कि आर्थिक संकट से घिरे कारोबारियों की मुसीबत भी दूर होगी। इस अवसर पर अधिवक्ता संदीप कुमार शर्मा, दवीन्द्र सिंह सांगवान, अनमोल सिंह सैनी, विनोद कुमार वालिया, राजपाल शर्मा, साई गौड़, विपिन गर्ग, पुरुषोतम कुमार, नरेंद्र सांगवान, राकेश कुमार, सन्नी शर्मा, सुधीर सहगल, शुभम अग्रवाल, हितेन्द्र मार्कन्डेय, ललित शर्मा, विश्वजीत ठाकुर, शेखर बंसल के अलावा कांग्रेस नेता तरुण चुघ, अशोक बरतिया, सुरजीत सिंह पंजोखडा, आशीष टक्कर, रोहित गर्ग, किरणपाल राणा, संजय राठी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments