ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर मंत्री बेदी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जींद के खरल की यूनिट ने की जल्द कानून बनाने की मांग
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को ज्ञापन सौंपते खरल यूनिट के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) की बीपीएस महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के अंतर्गत जींद जिले के खरल गांव स्थित रीजनल सेंटर की इकाई की ओर से रविवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर्स की तर्ज पर सेवा सुरक्षा कानून के तहत स्थायित्व देने की मांग की गई।

Advertisement

मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि यह मांग पूरी तरह से जायज़ है और वे स्वयं मुख्यमंत्री से चर्चा कर इसे जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों को सेवा सुरक्षा से जुड़ी खुशखबरी जल्द मिलेगी।

इस मौके पर डॉ. सोनू और डॉ. सुलेखा ने सरकार को याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि आगामी मानसून सत्र में इस विषय पर कानून लाया जाए, जिससे सैकड़ों अनुबंधित शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

हुकटा ने निर्णय लिया है कि जब तक सेवा सुरक्षा कानून नहीं बनता, तब तक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन राज्य के सभी मंत्रियों और विधायकों के माध्यम से सौंपे जाएंगे। इसी क्रम में खरल में मंत्री कृष्ण बेदी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर खरल इकाई से डॉ. सोनू, डॉ. सुलेखा, डॉ. हमित, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. गीता, डॉ. सूरज भान, डॉ. मंजू, डॉ. लवली, डॉ. अर्चना, डॉ. मुकेश सहित अन्य अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर उपस्थित रहे।

 

Advertisement