मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘किसी जाति-धर्म का नहीं, सर्व समाज का होता है शहीद’

बल्लभगढ़, 22 सितंबर (निस) पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि शहीद किसी जाति धर्म का नहीं होता बल्कि सर्व समाज का होता है । जो सम्मान भाजपा सरकार में शहीदों और उनके आश्रितों को मिल...
बल्लभगढ़ के गांव सागरपुर में शुक्रवार को शहीद चन्दीराम शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते नयनपाल रावत।- निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 22 सितंबर (निस)

पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि शहीद किसी जाति धर्म का नहीं होता बल्कि सर्व समाज का होता है । जो सम्मान भाजपा सरकार में शहीदों और उनके आश्रितों को मिल रहा है, उतना सम्मान पिछली सरकारों में कभी नहीं मिला। नयनपाल रावत गांव सागरपुर में शहीद पंडित चन्दीराम की मूर्ति अनावरण करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहीद चांदीराम की मूर्ति को पुष्प अर्पित किये और कहा कि शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही हम सुरक्षित हैं। रावत ने बताया कि शहीद हवलदार चन्दीराम शर्मा का जन्म 1 जुलाई, 1936 को ग्राम सागरपुर निवासी स्व. हीरालाल शर्मा के घर पर हुआ था। इस मौके पर राजकीय स्कूल का नाम भी शहीद सैनिक चन्दीराम शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सागरपुर रखा गया। विधायक ने 11 फौजियों धर्मवीर फौजी, कैलाश, राजेश, रोहताश, अनिल, संजय, मुरारी, सुरेंद्र को 5000-5000 रूपए देकर सम्मानित किया।

Advertisement

इस मौके पर प्रभु दयाल, नंदकिशोर पूर्व सरपंच, भोला, प्रभु, धन सिंह, निरंजन पूर्व सरपंच, दया किशन, अजय डगर सरपंच, तेजपाल बघेल, गजेंदर रावत सरपंच आदि मौजूद थे।

Advertisement