डिलीवरी ब्वाय बन महिला से ठगे 20 हजार
उकलाना मंडी, 4 दिसंबर (निस) गांव लितानी निवासी एक महिला से डिलीवरी ब्वाय ने पार्सल देने के बहाने से आॅनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित महिला मोनिका ने एक लहंगा ऑनलाइन के माध्यम से मंगवाया था और डिलीवरी ब्वाय ने जब...
Advertisement
उकलाना मंडी, 4 दिसंबर (निस)
गांव लितानी निवासी एक महिला से डिलीवरी ब्वाय ने पार्सल देने के बहाने से आॅनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित महिला मोनिका ने एक लहंगा ऑनलाइन के माध्यम से मंगवाया था और डिलीवरी ब्वाय ने जब उक्त महिला को व्हाट्सएप के माध्यम से फोन किया कि वह सुरेवाला चौक पर खड़ा और आपका पार्सल आया है। उसका जीपीएस सिस्टम नहीं चल रहा है। पहले आप 1286 रुपए की ट्रांजेक्शन कर दें तो फिर वह पार्सल डिलीवर कर देगा। उसने पैसे न पहुंचने का बहाना बनाकर 11 ट्रांजेक्शन करवा ली। महिला का आरोप है कि उसने लगभग 20 हजार के करीब रुपए डाल दिए। जब उसने डिलीवरी ब्वाय से पार्सल डिलीवर करने और बाकी रुपए वापस करने की बात कही तो उसने कॉल उठानी बंद कर दी। इसके बाद पीड़ित महिला को डिलीवरी ब्वाय द्वारा ऑनलाइन ठगी करने का पता चला।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

