मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैंसर से जान गंवा चुके व्यक्ति के नाम पर लिया 52 लाख का लोन

जींद, 23 अप्रैल (हप्र) जींद में कैंसर से मरे एक व्यक्ति के नाम पर 52 लाख रुपए का लोन करवाकर लोन की राशि हड़पने, फर्जी साइन कर बिना बताए गारंटर बनाए जाने के मामले में पुलिस ने आईडीएफसी बैंक के...
Advertisement

जींद, 23 अप्रैल (हप्र)

जींद में कैंसर से मरे एक व्यक्ति के नाम पर 52 लाख रुपए का लोन करवाकर लोन की राशि हड़पने, फर्जी साइन कर बिना बताए गारंटर बनाए जाने के मामले में पुलिस ने आईडीएफसी बैंक के कर्मचारियों समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में जींद के नरवाना रोड की शीतलपुरी कालोनी निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। उसके भाई राजेश की शादी देवरड़ गांव में हुई थी। राजेश की कई साल पहले मौत हो चुकी है। मई 2023 में उसके भाई स्व. राजेश का साला शत्रुघ्न देवरड़ गांव के ही राममेहर और एक अन्य युवक के साथ उनके पास आया। शत्रुघ्न ने कहा कि राममेहर उसके गांव का ईमानदार आदमी है और उसे एक मशीन पर लोन लेना है। इसके लिए गारंटर की जरूरत है। इन दोनों ने उसे गारंटर बनने के लिए कहा। उन्होंने नरेंद्र की आईडी ले ली और कहा कि उसके पास वेरिफिकेशन के लिए काॅल आए तो बता देना कि उन्होंने लोन करवाया है, और कागजों पर हस्ताक्षर कर देना, लेकिन कोई भी बैंक कर्मचारी उसके पास नहीं आया।

हालांकि 9 अक्तूबर 2023 को उसके फोन पर पुलिस केस होने का मैसेज आया। इसमें उसके खिलाफ आईडीएफसी वर्सेज रमेश का केस फाइल किया हुआ था। उसे गारंटर के तौर पर पार्टी बनाया हुआ था। लोन राममेहर के भाई रमेश के नाम पर लिया गया था और रमेश की पहले ही कैंसर से मौत हाे चुकी थी। वह आईडीएफसी बैंक रोहतक की शाखा पहुंचा और पूछताछ की तो पता चला कि लोन सुरेंद्र और राममेहर के जरिये हुआ है। कागजातों को बैंक कर्मी प्रवीण तथा बैंक मैनेजर ने तैयार किया है। जब उसने दस्तावेजों को निकलवाया तो आवेदन तथा एग्रीमेंट पर उसके गारंटर के तौर पर फर्जी हस्ताक्षर थे। जिस कैंसर पीड़ित रमेश के नाम पर लोन लिया गया था, उसकी मौत 21 मई 2023 को हो गई थी, जबकि उसे लोन 25 मई 2023 को जारी हुआ। लोन सुरक्षा बीमा भी उसी दिन किया गया, जबकि लोन लेने वाले व्यक्ति की चार दिन पहले मौत हो चुकी थी। मृतक के भी फर्जी हस्ताक्षर कर लोन की राशि जारी करवा हड़प लिया है।

पुलिस कार्रवाई कर रही

शहर थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर गांव देवरड़ निवासी राममेहर, उसकी मां संतोष, रोहतक निवासी सुरेंद्र, आईडीएफसी बैंक रोहतक के कर्मी प्रवीण तथा आईडीएफसी बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच जारी है।

Advertisement