मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह के डिंगरहेड़ी में दिखा तेंदुए जैसा जानवर दिखा, CCTV में हुई हरकतें कैद

Haryana News: नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव डिंगरहेड़ी में रविवार देर शाम से सोमवार सुबह तक एक तेंदुआ जैसा संदिग्ध जानवर दिखा। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। एक मकान के परिसर...
पैरों के चिन्ह ढूंढती टीम। निस
Advertisement

Haryana News: नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव डिंगरहेड़ी में रविवार देर शाम से सोमवार सुबह तक एक तेंदुआ जैसा संदिग्ध जानवर दिखा। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। एक मकान के परिसर में लगे सीसीटीवी में इस जानवर की हरकतें कैद हुई हैं।

ग्रामीण गौरव और पुष्पा ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे उन्हें अपने मकान के सीसीटीवी में पहले एक परछाईं नजर आई। डरकर उन्होंने फुटेज की दोबारा जांच की तो 16 सेकंड के वीडियो में एक संदिग्ध जानवर दिखाई दिया, जिसे उन्होंने तेंदुआ समझा। इसके बाद उन्होंने 112 पर सूचना दी।

Advertisement

पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय कुछ नहीं मिला। सोमवार सुबह पुष्पा ने गाय के पास फिर उसी जानवर को देखा, जिससे वह बुरी तरह डर गईं। सूचना मिलते ही वन्यजीव विभाग की टीम और मोहम्मदपुर अहिर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

विभाग के कर्मचारी मुबीन आकाश और इतिफाक ने जानवर के पैरों के निशान की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वन्यजीव विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फुटेज में तेंदुआ जैसा जानवर नजर आ रहा है, लेकिन पैरों के चिन्ह अभी स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए पूरी तरह पुष्टि करना मुश्किल है।

कर्मचारियों ने बताया कि सर्दियों में भोजन की तलाश में तेंदुए अक्सर अरावली पहाड़ियों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं। डिंगरहेड़ी गांव अरावली की पहाड़ियों के करीब स्थित है और क्षेत्र में घना कोहरा छाया होने से खोजबीन में दिक्कत हो रही है। तेंदुआ होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। विभाग की टीम लगातार इलाके में निगरानी कर रही है।

Advertisement
Tags :
haryana news
Show comments