रेवाड़ी, 15 मई (हप्र)
भीषण गर्मी के बीच बावल क्षेत्र के गांव सुठानी के निकट 2 एकड़ के भूखंड में पड़े प्लास्टिक व थर्माकोल के लाखों रुपयों के कबाड़ में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहां खड़ा एक कैंटर भी उसकी चपेट में आकर स्वाह हो गया। सूचना पाकर पहुंचे 5 दमकल वाहनों के कर्मचारियों ने 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकलकर्मी विकास, सुरेन्द्र, संजय व धर्मपाल ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए कड़े प्रयास किये गए। अन्यथा यह आग अन्य क्षेत्र में भी फैल सकती थी। इस स्थल के पास एक पैट्रोल पम्प भी है। अनुमान है कि किसी चिंगारी से आग लगी और चल रही तेज हवा के कारण इसने विकराल रूप ले लिया।