मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी में हार्डवेयर के गोदाम में लगी भीषण आग, JCB से रास्ता बनाकर पहुंचे दमकल कर्मी

Fire in Bhiwani:  हार्डवेयर गोदाम में प्लास्टिक का सामान, मोटर, पाईप, पानी की टंकियां रखी हुई थी
आग बुझाते दमकलकर्मी। हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र)

Fire in Bhiwani: भिवानी शहर के नया बाजार क्षेत्र के पास चंदूहेड़ा में पांच मंजिला भवन में शॉर्ट सर्किट की वजह से शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।

Advertisement

पांच मंजिला भवन के निचले तीन फ्लोर पर हार्डवेयर का गोदाम था, जिसमें प्लास्टिक का सामान, मोटर, पाईप, पानी की टंकियां रखी हुई थी। आधा दर्जन के लगभग फायर बिग्रेड की गाडिय़ां आग बुझाने में लगी रही। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया है।

आग पर काबू पाने के लिए चंदूहेड़ा के इस संकरे क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाड़ी को घटना स्थल तक पहुंचाने के लिए जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी को पहुंचाया गया तथा घटना स्थल के पांच मंजिला भवन के साथ लगते खाली प्लॉट की दीवार को गिराकर फायर बिग्रेड पहुंचाई गई।

भिवानी के चंदूहेड़ा क्षेत्र में गिरिराज हार्डवेयर के नाम से तीन भाईयों का यहां हार्डवेयर का गोदाम बना हुआ था तथा ऊपर उनका निवास था। मनीष गर्ग व उसके भाई इस गोदाम के मालिक है। सुबह जब मनीष के परिजनों को धुआं उठता दिखाई दिया तो तीनों भाईयों के परिवार ऊपरी मंजिल से नीचे आ गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन उसके बाद आग तेजी से फैल गई। जिस पर लगभग काबू पा लिया गया है।

इस मौके पर पहुंचे भिवानी के भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद आग को बुझाने में लगे हुए हैं। संकरा रास्ता होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आई है। व्याापारी मनीष को काफी आर्थिक हानि हुई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह ही शॉर्ट सर्किट से जब यह आग लगी, तब मौके पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंच गई। जिसके बाद गाडिय़ों को घटना स्थल तक ले जाने के लिए जेसीबी मशीन की जरूरत पड़ी।

एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, जिसमें नगर परिषद के कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों ने भी बड़ा सहयोग किया है, जिसके चलते आग पर काबू पाया जा सकें। उन्होंने इस आगजनी की घटना में बड़े आर्थिक नुकसान की बात भी कही।

Advertisement
Tags :
Fire in BhiwaniFire in hardware warehouseharyana newsHindi Newsभिवानी में आगहरियाणा समाचारहार्डवेयर गोदाम में आगहिंदी समाचार