अपने सपनों का आशियाना पाने उमड़ी भारी भीड़
विवेक शर्मा/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 21 फरवरी
चंडीगढ़ के सेक्टर-34 ग्राउंड में शुक्रवार को 'द ट्रिब्यून रियल्टी एक्सपो 2025' की शानदार शुरुआत हुई। इस बहुप्रतीक्षित एक्सपो का उद्घाटन पंजाब सरकार के गृह एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव राहुल तिवारी ने किया। द ट्रिब्यून ग्रुप के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने उनका स्वागत किया और एक्सपो की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर राहुल तिवारी ने इस अवसर पर कहा, 'द ट्रिब्यून ने एक ऐसा मंच तैयार किया है जहां हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के बड़े डवेलपर्स एक साथ आए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह एक्सपो घर खरीदारों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा और उनके सपनों को साकार करेगा। मैं इस शानदार आयोजन के लिए ट्रिब्यून को बधाई देता हूं।'
एक्सपो के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग अपने 'ड्रीम होम' की तलाश में पहुंचे। विभिन्न बजट और जरूरतों के अनुसार बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स, बैंकिंग संस्थान और निवेश विशेषज्ञ यहां मौजूद हैं। यह एक्सपो 21 से 23 फरवरी तक चलेगा और घर खरीदारों व निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
निवेश के लिए सुनहरा अवसर
पिछले कुछ वर्षों में ट्राइसिटी और आसपास के क्षेत्रों में रियल एस्टेट मार्केट में जबरदस्त उछाल आया है। मध्यमवर्गीय परिवारों से लेकर लक्ज़री होम सेगमेंट तक, हर वर्ग में घरों की मांग तेजी से बढ़ी है। इसी ट्रेंड को देखते हुए द ट्रिब्यून ने 2019, 2020, 2023 और 2024 में सफल रियल्टी एक्सपो आयोजित किए, जिन्होंने डेवलपर्स, बैंकिंग संस्थानों और ग्राहकों को एक मंच पर लाकर सही सौदों को आसान बनाया।
शाम एक्सोटिक ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स) हरदीश शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर हरिंद्र सिंह ने बताया कि यह उनका पहला मौका है जब वे द ट्रिब्यून द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि न्यू चंडीगढ़ में वे एक लक्ज़री प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं, जहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सुभाष मंगत एंड ग्रुप के जीएम सेल्स अमन दलूजा और मेरुश्री बबूता ने बताया कि वे इस एक्सपो में कमर्शियल और हाउसिंग दोनों प्रोजेक्ट्स लेकर आए हैं, जो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। एक्सपो में खरड़ और नया गांव से आए हरप्रीत और नरेंद्र ने बताया कि उन्हें लग रहा है कि यहां आकर उनके आशियाने की तलाश खत्म होगी।
प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों की भागीदारी
इस वर्ष शाम एक्सोटिक ग्रुप द्वारा पावर्ड इस एक्सपो को सुभाष मंगत एंड ग्रुप एवं हैम्प्टन स्काई रियलिटी लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया है। एक्सपो में रॉयल एस्टेट ग्रुप, जनता लैंड प्रमोटर्स प्रा.लि., फॉरेस्ट हिल रिसॉर्ट, गुलनार रियलिटी, ओमेक्स लिमिटेड, फैमिली नेस्ट रियल एस्टेट प्रा.लि., मनोहर इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्काई टच, एस्कॉन प्राइमेरा, एरो प्लाजा, आईडीबीआई बैंक, ओम डिवाइन डेवलपर्स, ईआई स्पैजिया एलीट स्पैनिश होम्स, एनके शर्मा ग्रुप ऑफ कंपनीज, दास एसोसिएट्स, की मल्टीप्लायर, एवरमार्क डेवलपर्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों की भागीदारी है।
खरीदारों और निवेशकों के लिए विशेष ऑफर्स
इस बार बड़े रियल एस्टेट ब्रांड्स अपने बेहतरीन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के साथ भाग ले रहे हैं। खास बात यह है कि कई बिल्डर्स सीमित अवधि के लिए विशेष छूट और आसान फाइनेंसिंग विकल्प भी दे रहे हैं। बैंकों और वित्तीय संस्थानों की मौजूदगी से होम लोन और निवेश के लिए सही निर्णय लेना आसान हो जाएगा।