कोहंड के पीएम श्री स्कूल में 75 लाख से बनेंगे हाॅल व 4 कमरे : हरविंद्र कल्याण
घरौंडा, 10 जुलाई (निस)
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को घरौंडा हलके के गांव गुढ़ा और कोहंड में 1.62 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने कोहंड के पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए उन्हें महापुरुषों के श्रेष्ठ विचारों का अनुसरण करने के लिये प्रेरित किया। कोहंड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बहुउद्देशीय हाल बनने से विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। उन्हें खुशी है कि कोहंड के 113 युवक मेहनत के बल पर मेरिट के आधार पर नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। छात्रा कुसुम ने हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, घरौंडा नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, डीएसपी मनोज कुमार, एक्सईएन परविंन्द्र, एसडीओ वीरेंद्र सिंह, जेई निशांत राणा मौजूद रहे। इससे पहले करनाल की निर्मल विहार कॉलोनी स्थित गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में आयोजित हवन में आहुति डाली। विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गांव गुढ़ा में गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में 12 लाख रुपये से बनने वाले हाॅल, 6.48 लाख से पशु अस्पताल में बनने वाले कमरे, 4.50 लाख से बनने वाली ब्राह्मण चौपाल की चारदीवारी का शिलान्यास किया। इसके अलावा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 26.3 लाख से गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनवाए जाने वाले 3 कमरों की आधारशिला रखी। इन कमरों का निर्माण कार्य अगले साल 14 जून तक पूरा किया जाना है। इसी गांव में 12.25 लाख से मुख्य सड़क से पंचायत सदस्य संजीव के खेत तक बनाए गए रास्ते का भी उद्घाटन किया।
कोहंड गांव में विकास कार्यों की रखी आधारशिला
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कोहंड के पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बहुउद्देशीय गतिविधि हाल और 4 कमरों की आधारशिला रखी। इनका निर्माण हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से कराया जाएगा। निर्माण पर 75 लाख खर्च होंगे। कार्य पूरा करने की अवधि 6 जुलाई 2026 तय की गई है। कल्याण ने इसी गांव में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत 15 लाख से बनने वाली 5 गलियों और 10 लाख रुपये से पुरुषोत्तम फौजी के खेत तक मनरेगा के तहत बनने वाले रास्ते का भी शिलान्यास किया। हरविन्द्र कल्याण ने कोहंड के पीएम श्री स्कूल में वॉलीबाल कोर्ट का उद्घाटन किया। कुछ देर के लिए वॉलीबॉल पर हाथ आजमाएं। उन्होंने स्कूल परिसर में नीम, पीपल व बड़ के पौधे (त्रिवेणी) भी लगाए। मौके पर प्रिंसिपल सुषमा गोयल, बीईओ रविंद्र कुमार व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।