एक अच्छे न्यायिक अधिकारी में अनेक गुणों का समावेश होना अनिवार्य : केपी सिंह
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के सरदार पटेल कॉन्फ्रेंस हाल में ज्यूडिशियल अकादमी चंडीगढ़ के तत्वावधान में और हरियाणा पुलिस अकादमी के सहयोग से हरियाणा राज्य के नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों के लिए तीन सप्ताह का पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ।...
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के सरदार पटेल कॉन्फ्रेंस हाल में ज्यूडिशियल अकादमी चंडीगढ़ के तत्वावधान में और हरियाणा पुलिस अकादमी के सहयोग से हरियाणा राज्य के नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों के लिए तीन सप्ताह का पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. केपी सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 54 न्यायिक अधिकारी भाग लिया। अकादमी के निदेशक डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला ने मुख्य अतिथि डॉ. सिंह को स्मृतिस्वरूप पौधा भेंट किया। अकादमी की उपपुलिस अधीक्षक गीतिका जाखड़ ने मुख्य अतिथि, निदेशक अकादमी व प्रतिभागी अधिकारियों का स्वागत किया व मुख्य अतिथि महोदय का संक्षिप्त परिचय करवाया। अकादमी के प्रशिक्षु प्रोबेशनर डीएसपी राखी व जितेश ने पावर प्वायंट प्रजनटेशन के माध्यम से अकादमी के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। अकादमी के उप पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार ने धन्यवाद संबोधन ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि न्याय जीवन का महत्वपूर्ण तत्व ही नहीं है बल्कि न्याय सुनिश्चित करना लोकतांत्रिक व्यवस्था की प्राथमिकता भी है। इस अवसर पर अकादमी के पुलिस अधीक्षक बलजिन्द्र सिंह, जिला न्यायवादी डॉ. सोहन सिंह, उप-जिला न्यायवादी अनिता मान, सुरेन्द्र कुमार व अकादमी स्टाफ उपस्थित रहा।