Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महंत श्री रामसुंदर दास महाराज के दर्शनों को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

श्री लालद्वारा मंदिर यमुनानगर में महंत श्री रामसुंदर दास महाराज का जन्मोत्सव व मंदिर में स्थापित 22 मूर्तियों का स्थापना दिवस समारोह बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। समागम में श्री ध्यानपुर गद्दी के महंत श्री रामसुंदर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के लालद्वारा मंदिर में केक काटते महंत श्री रामसुंदर दास महाराज। -हप्र
Advertisement

श्री लालद्वारा मंदिर यमुनानगर में महंत श्री रामसुंदर दास महाराज का जन्मोत्सव व मंदिर में स्थापित 22 मूर्तियों का स्थापना दिवस समारोह बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। समागम में श्री ध्यानपुर गद्दी के महंत श्री रामसुंदर दास महाराज विशेष रूप से शामिल हए। महाराज जी के दर्शन करने को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना आरंभ हो गया था। मंदिर को खूब सजाया-संवारा गया था। महाराज ने सबसे पहले उन श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा दी, जिन्होंने पंडित गोपालराज से पूजा-अर्चना करवाई थी। इसके बाद श्रद्धालुओं को आशीर्वाद व प्रसाद वितरण करने का सिलसिला आरंभ हुआ, जो दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान भजनीक दास बसंत ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। भजनीक लवली मान ने भी भजन गया जिस पर श्रद्धालु जमकर झूमे। मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश मेहता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि महाराज कल भी श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा व आशीर्वाद देंगे। आज समागम के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर केवल लूथरा, दविन्द्र मेहता, नरेंद्र ओबरॉय, राजीव अरोड़ा, प्रदीप चड्ढा, वासुदेव वर्मा, राजेंद्र सोबती, सोनू मेहता, अशोक भाटिया, मोनू मेहता, दीपक अरोड़ा, आरके वोहरा, विजय शर्मा, राकेश शर्मा, विकी मेहता, घनश्याम शर्मा एवं संदीप दत्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×