गांव सेरधा में स्कूल अध्यापक को गांव के युवकों ने मारपीट व हाथापाई कर घायल कर दिया था। इस पर स्कूल स्टॉफ की तरफ से पीड़ित का मेडिकल करवाकर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर कल सुबह भी अध्यापक तालमेल कमेटी, एसएमसी कमेटी व ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट को ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया। इस पर प्रशासन की तरफ से प्रयास किया गया कि धरना उठवाया जाए, लेकिन अध्यापक तालमेल कमेटी, एसएमसी कमेटी व ग्रामीण प्रशासन की बात न मानते हुए धरने पर जमे रहे।
शनिवार को सुबह से अध्यापकों के जत्थे धरना स्थल पर पहुंचने लगे। जिला कैथल के अलावा जींद जिला से भी अनेक अध्यापक धरना स्थल पर पहुंचे। हर प्रकार का सहयोग व समर्थन देने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप कसान भी धरना स्थल पर पहुंचे। समस्या का हल न होने पर पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूल बंद करने की बात कही। धरना स्थल पर पहुंचे सभी वक्ताओं ने स्कूल अध्यापकों के लिए सेफ्टी एक्ट बनाने की बात कही। यह भी कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी, धरना जारी रहेगा।
इधर, डीएसपी ललित कुमार ने धरना स्थल पर पहुंच कर अध्यापक तालमेल कमेटी, एसएमसी कमेटी व ग्रामीणों समझाते हुए बातचीत का सुझाव दिया। इस पर धरना स्थल पर मौजूद सभी संगठनों ने विचार-विमर्श किया। सभी ने सहमति से पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया।
शिक्षकों ने बांधी काली पट्टी
इस घटना के विरोध में शिक्षक तालमेल कमेटी और हसला कलायत संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को पूरे खंड के सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध किया। प्रत्येक विद्यालय में सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षकों ने अपने-अपने शिक्षण कार्यों के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से यह मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाई जाए।
अध्यापक से मारपीट में 2 आरोपी गिरफ्तार
गांव सेरधा में अध्यापक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने गांव सेरधा निवासी अभिमन्यु तथा अमन को गिरफ्तार कर लिया है। सेरधा सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापक ओमप्रकाश पीजीटी केमिस्ट्री की शिकायत अनुसार 17 जुलाई करीब 2:40 बजे स्कूल के पास उक्त दोनों युवकों के साथ अन्य युवकों द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया गया। इस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 15 जुलाई को अभिमन्यु किसी काम से स्कूल गया था, किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। फिर 17 तारीख को स्कूल के पास दोनों मिले तो उनकी आपस में कहासुनी हो गई तथा उस वक्त अमन भी साथ था।