मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिर पर सिलाई मशीन गिरने से महिला कर्मी की मौत

सेक्टर-58 स्थित सीकरी एरिया के एमजी इंटरप्राइजेज कंपनी में एक महिला के सिर पर मशीन गिरने वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय कृष्णा निवासी आदर्श नगर हरी...
Advertisement

सेक्टर-58 स्थित सीकरी एरिया के एमजी इंटरप्राइजेज कंपनी में एक महिला के सिर पर मशीन गिरने वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान 42 वर्षीय कृष्णा निवासी आदर्श नगर हरी विहार कॉलोनी, बल्लभगढ़ के रूप में हुई। महिला के बेटे दीपक ने जानकारी दी कि उनकी मां सुबह 8 बजे रोजाना की तरह काम पर गई थी। करीब 12 बजे कंपनी से फोन आया कि मां को चोट लगी है और उन्हें सेक्टर-8 अस्पताल ले जाया गया। जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो देखा कि मां के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। करीब 1 घंटे के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दीपक ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि मां जब काम कर रही थी तो रैक के ऊपर रखी सिलाई मशीन सिर पर गिर गई। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। मां पिछले साढ़े 3 साल से कंपनी में बतौर हेल्पर काम कर रही थीं।दीपक ने आरोप लगाया कि घटना कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है, क्योंकि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। वहीं सीकरी पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला पर भारी चीज गिरने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से जो शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments