मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्त की एक बूंद बचा सकती है जिंदगी : टिपरचंद शर्मा

बल्लभगढ़, 30 सितंबर (निस) पंजाबी सेवा समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। शिविर में 285 यूनिट रक्त रक्त एकत्रित हुआ। परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टिपरचंद शर्मा...
Advertisement

बल्लभगढ़, 30 सितंबर (निस)

पंजाबी सेवा समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। शिविर में 285 यूनिट रक्त रक्त एकत्रित हुआ। परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टिपरचंद शर्मा ने शिरकत की। समिति के प्रधान प्रेम खट्टर, मुख्य संरक्षक बसंत विरमानी, चेयरमैन श्यामलाल छाबड़ा, वरिष्ठ उप प्रधान रोशन लाल डूडेजा ने पं. टिपर चंद शर्मा का स्वागत किया। पंजाबी समिति के प्रधान प्रेम खट्टर के अनुसार यह समिति द्वारा 9वां रक्तदान शिविर शहीद भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में लगायागया। टिपर चंद शर्मा ने कहा कि रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है, रक्त के बिना किसी की जान न जाए। इसी उद्देश्य से पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ हर वर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप में कंबल एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments