मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उपायुक्त प्रदीप दहिया से मिला उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल

बहादुरगढ़, 9 नवंबर (निस) बहादुरगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व फुटवियर पार्क एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने झज्जर जिले के उपायुक्त प्रदीप दहिया से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने उपायुक्त को बुक्का भेंट कर उनका अभिनंदन करते हुए बधाई...
शनिवार को जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात करते उद्यमी।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 9 नवंबर (निस)

बहादुरगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व फुटवियर पार्क एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने झज्जर जिले के उपायुक्त प्रदीप दहिया से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने उपायुक्त को बुक्का भेंट कर उनका अभिनंदन करते हुए बधाई भी दी। उपायुक्त से मिलने वालों में उद्यमी सुभाष जग्गा, ज्ञान धमीजा व नरेंद्र छिकारा शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त प्रदीप दहिया को बीसीसीआई बहादुरगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया ताकि सभी सदस्य आमने-सामने बैठकर बातचीत कर सकें और पारस्परिक विचार-विमर्श से संगठन को और सशक्त बना सकें। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक मुद्दों पर भी चर्चा की और उनसे समाधान के सुझाव साझा किए। साथ ही प्रशासन और उद्योग के बीच बेहतर तालमेल से क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Advertisement

Advertisement

Related News