मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निर्माणाधीन मकान का दरवाजा तोड़ युवक पर जानलेवा हमला, कई नामजद

अम्बाला शहर, 14 जुलाई (हप्र) जान बचाने के लिए निर्माणाधीन मकान में घुसे युवक पर कुछ युवकों द्वारा दरवाजा तोड़कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने...
Advertisement

अम्बाला शहर, 14 जुलाई (हप्र)

जान बचाने के लिए निर्माणाधीन मकान में घुसे युवक पर कुछ युवकों द्वारा दरवाजा तोड़कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में कई युवकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार आरोपियों की रंजिश तो घायल युवक के दोस्त से थी लेकिन सामने दिखने पर निशाना बना लिया पटेल रोड, अम्बाला शहर निवासी निखिल छाबड़ा को। आरोपियों के पास देसी कट्टा, गंडासी, राॅड आदि होने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने घायल निखिल के बयान पर प्रदीप उर्फ लैफ्टी, अभिषेक उर्फ कालिया, सागर मेहता, मोनू चौहान, अंकुश, रोहित व अभया सौंदा को नामजद किया है। निखिल छाबड़ा ने पुलिस को बताया कि बीती देर शाम वह अपने दोस्त लक्ष्य के साथ दुकान से सामान लेने जा रहा था। जैसे ही वह थोड़ा आगे पहुंचा तो आगे लैफ्टी व उसके दोस्त खड़े थे। उन्होंने उन दोनों को एक्टिवा पर आते देख कहा कि निखिल छाबड़ा जा रहा है, उसे पकड़ कर मार दो। उनकी आवाज सुनने के बाद उसने अपनी एक्टिवा दौड़ा ली। इस पर लैफ्टी व उसके दोस्तों ने 2 मोटरसाइकिल व 1 एक्टिवा उसके पीछे लगा ली। निखिल के अनुसारर गौशाला के पास घास मंडी रोड पर आरोपियों को नजदीक आता देख उसने अपनी एक्टिवा गिरा दी और भाग कर एक निर्माणाधीन मकान में घुस अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उसके अनुसार आरोपी हथियारों सहित उस निर्माणाधीन मकान का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस आए और राॅड आदि से उसे पीटना शुरू कर दिया। एक आरोपी ने उसे मारने के इरादे से देशी कट्टा उसके मुंह में घुसा दिया।

Advertisement
Show comments