मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क हादसे रोकने को एसडीएम की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी, डीसी ने दिए आदेश

जींद, 14 जनवरी (हप्र) सड़क हादसों में कमी लाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन होगा,जो शहर में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करेगी और वाहन चालको को ऐसे स्थानों से गुजरते समय सचेत करने के...
जींद में मंगलवार को रोड सेफ्टी बैठक की अध्यक्षता करते डीसी मोहम्मद इमरान रजा। -हप्र
Advertisement

जींद, 14 जनवरी (हप्र)

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन होगा,जो शहर में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करेगी और वाहन चालको को ऐसे स्थानों से गुजरते समय सचेत करने के लिए साइन बोर्ड इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करेगी। साथ ही उन वहां चालकों पर पुलिस का डंडा भी चलेगा, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे। यह बात डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को रोड सेफ्टी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी अपनी रिपोर्ट में हादसे के मुख्य कारणों का उल्लेख भी करें। संबंधित विभाग सड़कों पर यातायात नियमों से संबंधित साइन बोर्ड लगवाए। रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।

Advertisement

ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करे। यातायात पुलिस शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, नो पार्किंग जोन और सड़क पर वाहन खड़े करने वाले चालकों के ज्यादा से ज्यादा चालान करना सुनिश्चित करे। बैठक में एसपी राजेश कुमार, एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान भी मौजूद थे।

Advertisement

Related News