Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रॉयल ग्रीन काउंटी में जल्द कॉर्टयार्ड 40 के नाम से कमर्शियल सैंटर होगा लांच

बहादुरगढ़, 25 अक्तूबर (निस) रॉयल ग्रीन रियलटी ने रियल एस्टेट में अपने चौथे साल में प्रवेश कर लिया है। 26 अक्तूबर को रॉयल ग्रीन रियलटी का फाउंडर्स डे है। रॉयल ग्रीन रियलटी ने रिहायश के साथ कमर्शियल और औद्योगिक टाउनशिप...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यशांक वासन, एमडी रायॅल ग्रीन रियलटी
Advertisement

बहादुरगढ़, 25 अक्तूबर (निस)

रॉयल ग्रीन रियलटी ने रियल एस्टेट में अपने चौथे साल में प्रवेश कर लिया है। 26 अक्तूबर को रॉयल ग्रीन रियलटी का फाउंडर्स डे है। रॉयल ग्रीन रियलटी ने रिहायश के साथ कमर्शियल और औद्योगिक टाउनशिप में बड़ा मुकाम हासिल किया है। रियलटी इन्फ्रास्ट्रक्चर कान्क्लेव 2024 में भी रायॅल ग्रीन रियलटी को इंटीग्रेटेड टाउनशिप आफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है। रॉयल ग्रीन रियलटी के एमडी यशांक वासन ने बताया कि बहादुरगढ़ में रॉयल ग्रीन रियलटी ने रॉयल ग्रीन होम्स के बाद रॉयल ग्रीन काउंटी के रूप में आधुनिक लाईफस्टाईल वाले आवासिय टाउनशिप का निर्माण किया है। रॉयल ग्रीन काउंटी में प्लाट्स के साथ विला, फ्लोर और कमर्शियल सैंटर का निर्माण भी हो रहा है। अर्बन एक्सटेशन रोड यानि यूईआर के सबसे नजदीक बहादुरगढ़ गुरूग्राम रोड़ पर 40 एकड़ में रायॅल ग्रीन काउंटी का निर्माण चल रहा है। तकरीबन 150 करोड़ के निवेश के साथ प्रीमियम आवासीय टाउनशिप में लग्जरी जीवन शैली के नए मानक स्थापित किए जा रहे हैं। काउंटी में चारों तरफ हरियाली के लिए हजारों पेड़ पौधे लगाए गए हैं। हरे भरे और शांत वातावरण में सिंगापुर बेस्ट लैंडस्केपिंग करवाई जा रही है। 24 घंटे हाई सिक्योरिटी के साथ इलैक्ट्रोनिक साईनेज भी लगाए जाएंगे। यशांक वासन ने कहा कि रॉयल ग्रीन रियलटी रियल एस्टेट सेक्टर में आधुनिक विकास के लिए जानी जाती है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ के साथ गुरूग्राम, सोनीपत और इंदोर में भी रायॅल ग्रीन रियलटी हाउसिंग, कमर्शियल और औद्योगिक टाउनशिप का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि रॉयल ग्रीन लोगों को केवल रहने के लिए घर नही देता बल्कि एक पूरी आधुनिक जीवन शैली देता है। उन्होंने कहा कि रॉयल ग्रीन काउंटी में द सलैक्ट सैक्शन में सड़कों को भी आधुनिक रंग बिरंगी शेड देने का काम किया है।

Advertisement

Advertisement
×