साइकिल चला रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
फरीदाबाद, 16 जून (हप्र) डबुआ कॉलोनी थाना क्षेत्र में साइकिल से हवा भरवाने जा रहे आठ वर्षीय बच्चे सत्यम की ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज...
Advertisement
फरीदाबाद, 16 जून (हप्र)
डबुआ कॉलोनी थाना क्षेत्र में साइकिल से हवा भरवाने जा रहे आठ वर्षीय बच्चे सत्यम की ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रॉली जब्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता अमित कुमार ने बताया कि उनका बेटा सत्यम तीसरी कक्षा में पढ़ता था। वह गंगाराम चौक के पास साइकिल में हवा भरवाने निकला था, तभी सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी थी।
Advertisement
Advertisement