बजट फ्रेंडली शादी रचायी, बहुएं आयीं बेटियों की विदाई
कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 21 अप्रैल
हिसार के गांव गावड़ में 2 भाइयों राजेश पूनिया और अमर सिंह पूनिया ने महंगाई का तोड़ निकालते हुए अपने 6 बेटे-बेटियों की शादी एक साथ की। इससे जहां परिवार महंगाई की मार और फिजूलखर्ची से बच सका, वहीं समाज में भाईचारे का संदेश भी गया।
दूल्हों व दुल्हनों के चचेरे भाई रवि पूनिया ने बताया कि राजेश पूनिया की 2 बेटियां कविता और प्रियंका और बेटा संदीप है। वहीं अमर सिंह पूनिया की 2 बेटियां मोनिका और प्रीति व बेटा संजय है। कविता (27) 12वीं पास है, प्रियंका (26) बीए पास है। संदीप (21) ने आईटीआई का डिप्लोमा किया हुआ है और गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता है। मोनिका (29) एमए पास है और सिवानी के नजदीक एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। प्रीति (27) बीए पास है और संजय (30) एमए पास है। संजय एनडीए की तैयारी कर रहा है। दोनों चचेरे भाइयों संदीप व संजय की शादी भिवानी के गांव गंडास की 2 सगी बहनों से हुई। दोनों भाइयों की बारात 18 अप्रैल को एक साथ गई।
इसी प्रकार मोनिका और प्रीति की शादी राजस्थान के राजगढ़ के समीप गांव चनाना का बास में एक ही परिवार में हुई। दोनों की बारात एक साथ गांव में 19 अप्रैल को आई। इसी दिन कविता की बारात भिवानी के गांव सिरसी से और प्रियंका की बारात गांव कलाली से आई। रवि पूनिया का कहना है कि इस महंगाई के दौर में एक ही घर में बार-बार शादी समारोह से खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में दोनों भाइयों ने मिल-बैठ कर फैसला लिया कि वे सब बच्चों की शादी एक साथ करेंगे। इससे समाज को भाईचारे का संदेश भी मिलेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि महंगाई और समय की बचत के लिए हो सके तो बच्चों की शादी एक साथ ही करें।