शराब ठेके के बाहर सिंचाई कर्मी की गर्दन पर मारी बोतल, मौत
गांव बागडू में शराब ठेके के बाहर मामूली कहासुनी के बाद तीन हमलावरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारी की शराब की बोतल से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी। साथ ही हमलावरों ने ग्रामीण के साथी पर भी जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। घायल को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बागडू निवासी जितेंद्र ने सदर थाना पुलिस को बताया कि रविवार देर रात करीब 11 बजे वह अपने साथी नरेश (41) के साथ गांव के अड्डे पर गए थे। वहां पर अड्डे के पास स्थित शराब ठेके के बाहर गांव के ही सोमबीर व धनपत शराब पी रहे थे। उनका साथी कर्मबीर भी उनके साथ मौजूद था। इसी बीच अभद्र भाषा में बोलने को लेकर सोमबीर व नरेश की कहासुनी हो गई। इसके कुछ देर बाद सोमबीर उसके साथी कर्मबीर व धनपत ने नरेश व उस पर हमला कर दिया। सोमबीर ने टूटी बोतल से नरेश की गर्दन पर वारकर उसकी हत्या कर दी। उसके सिर पर भी वार किये गये। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग गए। परिजनों ने जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी करण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
-इंस्पेक्टर करण, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत