शहीदों की याद में गांव गुमथला राव में लगाया रक्तदान शिविर
रादौर, 27 मार्च (निस) निफा समाजसेवी संस्था एवं मदर मेरी चैरिटी होम संस्था की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को 146 वें रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य चैकअप शिविर का...
रादौर, 27 मार्च (निस)
निफा समाजसेवी संस्था एवं मदर मेरी चैरिटी होम संस्था की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को 146 वें रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य चैकअप शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला, गुमथला राव में किया गया। शिविर का शुभारंभ मनोज वधवा पूर्व मेयर करनाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। ठाकुर द्वारा बाबा गंगा राम ट्रस्ट व ग्राम पंचायत गुमथला राव के सहयोग से आयोजित शिविर में 115 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं, 650 से अधिक मरीजों का चैकअप किया गया।
संस्था के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि मदर मैरी चैरिटी होम संस्था द्वारा जिले में रक्तदान करने के प्रति लोगों को जागरूक किया। सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से एवं निफा की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप में डॉक्टर अनिल अग्रवाल अग्रवाल हॉस्पिटल की टीम द्वारा सामान्य रोगों के मरीज का चैकअप किया गया।
आंखों के मरीज का चैकअप तलवार आई केयर सेंटर की टीम द्वारा ऑप्टिम इंदु कपूर की निगरानी में किया गया एवं जरूरतमंद मरीज को दवाइयां मुफ्त दी गई।
इस अवसर पर सात्विक मेहता, पलक मेहता, कुसुम लता मेहता, रेशु मेहता, प्रदीप मेहता, पूजा मेहता, रिटा मेहता, प्रधान विजय गोयल, सरपंच प्रवीण कुमार, अजय राणा, डॉ. सुदेश बंसल, डॉ. शुभम सलूजा, मनोज कुमार, मोहित तायल, शुभम, सुरेंद्र सिंगला, लक्ष्मण सेतया, प्रवीण प्रजापत, शिव चरण, सतीश सिंगला, चन्दर कांत मेहता, राजेंद्र मेहता आदि मौजूद रहे।