Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीदों की याद में पोलिटेक्निक कालेज चीका में लगाया रक्तदान शिविर

गुहला चीका, 19 मार्च (निस) पोलिटेक्निक कालेज चीका में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्य स्मृति में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) कैथल व रेडक्रॉस सोसाइटी कैथल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चीका में रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान करते प्राचार्य देवेंद्र राणा व अन्य। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 19 मार्च (निस)

पोलिटेक्निक कालेज चीका में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्य स्मृति में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) कैथल व रेडक्रॉस सोसाइटी कैथल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का संचालन सिविल अस्पताल कैथल की मेडिकल टीम द्वारा किया गया, जिसमें तकनीकी अधिकारी जसवंत मान, काउंसलर विजेता कौशिक, नर्सिंग अधिकारी रमन कौर, पूनम रानी, पूजा और शिल्पा शामिल रही। डॉ. हितेश और सुखविंदर कौर ने रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

रक्तदाताओं को बैज लगा शिविर का शुभारंभ करने उपरांत कालेज के प्राचार्य देवेंद्र राणा ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था। रक्तदान मानव सेवा का सर्वोच्च दान है और यही हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

Advertisement

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में निफा के जिला अध्यक्ष भीम कौशिक व नेकी की दीवार संस्था के अध्यक्ष सागर भारद्वाज, हरदीप प्रभोत, हरजिंदर नंबरदार, जगतार अगौंध और अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।

शिविर के अंत में प्रधानाचार्य देवेंद्र राणा ने रक्त दाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में 50 यूनिट रक्तदान किया गया।

Advertisement
×