मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले यमुना पुल का 98 प्रतिशत निर्माण पूरा

विनोद लाहोट/निस समालखा, 23 फरवरी हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर 84 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे पुल का 98 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी...
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा, 23 फरवरी

Advertisement

हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर 84 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे पुल का 98 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग समालखा के एसडीओ शैलेन्द्र भाटिया ने दावा किया है कि 5 मार्च तक इसका सारा काम निपटा दिया जाएगा, जिसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा। यमुना नदी पर 15 किलोमीटर ओर 230 मीटर लंबा यह पुल हरियाणा के समालखा गुजर वाले नेशनल हाईवे 44 को उत्तर प्रदेश की तरफ छपरौली के पास नेशनल हाईवे नं. 57 को जोड़ने का काम करेगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सन् 2018 में समालखा खंड के गांव हथवाला के पास इस पुल का शिलान्यास किया था। जब इस प्रोजेक्ट का टेंडर छोड़ा गया था तो ठेकेदार को दो वर्ष में पूरा करना था, लेकिन 6 साल बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। पहले यह पुल हथवाला बिलासपुर के पास से बनना था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते इसको खट्टा गांव के पास बनाया गया। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कई बार तारीख बदली गई है।

इस संदर्भ में जब समालखा पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश की तरफ मात्र 550 मीटर सड़क को काला करने का काम शेष है जबकि समालखा हरियाणा के गांव आट्टा के पास करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क का काम होना है, जिसे एक सप्ताह के अंदर निपटा दिया जाएगा। इसके अलावा आट्टा गांव में सड़क को 23 से 30 फुट तक चौड़ा किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल के उद्घाटन होने के बाद जहां दोनों प्रदेशों के बीच आवागमन सुगम होगा वहीं व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। हरियाणा के नेशनल हाईवे 44 समालखा से पावटी, डिकाडला व आट्टा गांव से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के गांव टांडा, कुरड़ी, नांगल व कस्बा छपरौली के पास नेशनल हाईवे 57 से जुड़ेगा।

Advertisement
Show comments