ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टीबी उन्मूलन के लिए 90-दिवसीय सघन केस फाइंडिंग अभियान शुरू

अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के मामलों की शीघ्र पहचान और उपचार करना
Advertisement

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (ट्रिन्यू)

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए 7 अप्रैल से सभी जिलों में 90-दिवसीय सघन केस फाइंडिंग (आईसीएफ) अभियान शुरू किया। इस अभियान को वर्चुअली लांच किया गया। यह अभियान पूरे राज्य में व्यापक टीबी जांच सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर सावधानीपूर्वक सूक्ष्म नियोजन पर ध्यान केंद्रित करेगा।

Advertisement

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल शुरू किये गए अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के मामलों की शीघ्र पहचान और उपचार करना है तथा आगे के संक्रमण को रोकना और बीमारी के बोझ को कम करना है।

इसी प्रकार , इस दौरान विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली आबादी जैसे जिला जेलों, अनाथालयों, मधुमेह रोगियों आदि जैसे कमजोर समुदायों के बीच व्यापक टीबी जांच का संचालन किया जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री के विजन 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य की दिशा में काम करते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का यह 90 दिनों का गहन केस फाइंडिंग अभियान टीबी मुक्त हरियाणा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्चुअल लॉन्च के अवसर पर प्रदेशभर के प्रमुख जिला टीबी अधिकारी और स्वास्थ्य सेवा एक्सपर्ट शामिल हुए।

Advertisement