हरियाणा में 9 आईएएस का तबादला
श्यामल मिश्रा को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा
Advertisement
नायब सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ओर से नई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव के आदेशों के मुताबिक 1996 बैच के आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्रा को ट्रेड फेयर आथोरिटी आफ हरियाणा का मुख्य प्रशासक लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं जे गणेशन को एमएमडीए फरीदाबाद का मुख्य प्रशासक और महानिदेशक हाउसिंग फॉर ऑल, अशोक कुमार मीणा को महानिदेशक पंचायत विभाग, डीके बेहरा को राज्यपाल के सचिव के साथ लेबर कमिश्नर, मनीराम शर्मा को एमडी यूएचबीवीएन, डॉ. आदित्य दहिया को निदेशक न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी का अतिरिक्त प्रभार, महेंद्रपाल को एमडी हारट्रोन और एमडी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अमरदीप सिंह को रजिस्ट्रार सहकारी समितियां और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल को विजिलेंस विभाग में अतिरिक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Advertisement
Advertisement
