राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भिवानी के 9 मुक्केबाजों ने जीते पदक
भिवानी (हप्र) : पंचकूला में 27 से 29 जून तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भिवानी के युवा मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड समेत 1 सिल्वर व 3 ब्राॅन्ज समेत कुल 9 पदक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में भिवानी के भीम स्टेडियम से मुक्केबाजी कोच राहुल के नेतृत्व में 10 लड़के और 5 लड़कियों के मुक्केबाजी दल ने हिस्सा लिया था और अब वे अपने गृह जिले में नायकों की तरह लौट रहे हैं। इसके अलावा लड़कों की टीम ने इस प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी भी अपने नाम की। पदक विजेता सभी खिलाड़ियों का मंगलवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुक्केबाजी कोच राहुल ने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में 60 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ, 70 किलोग्राम भार वर्ग में जतन व 90 किलोग्राम भार वर्ग में रोबिन ने गोल्ड, 50 किलोग्राम भार वर्ग में मोहित ने सिल्वर तथा 65 किलोग्राम भार वर्ग में रीतिक, 80 किलोग्राम भार वर्ग में दक्ष व 90 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में दक्ष ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किए। लड़कियों के वर्ग में 51 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका तथा 65 किलोग्राम भार वर्ग में निधि ने स्वर्ण पदक हासिल किया।