Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बहल के चहुंमुखी विकास के लिए 88 करोड़ मंजूर : जेपी दलाल

भिवानी, 20 अगस्त (हप्र) कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बहल को एक उत्कृष्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए 88 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, जिसमें सीवरेज और पेयजल आदि समस्त सुविधाएं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहल में रविवार को नयी सब्जीमंडी के शिलान्यास के अवसर पर नक्शे को देखते कृषिमंत्री जेपी दलाल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 अगस्त (हप्र)

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बहल को एक उत्कृष्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए 88 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, जिसमें सीवरेज और पेयजल आदि समस्त सुविधाएं होंगी। बहल की सड़क पर डिवाइडर और विक्टोरिया लाइट लगवाई जाएंगी। नागरिकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। गांवों से आने वाले लोगों को शहर के अंदर प्रवेश करते ही बहल अलग नजर आएगा। बहल के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से 22 सड़क मार्गों का नवनिर्माण कार्य करवाया जाएगा, यह कार्य शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता गांव नलोई की एकता रानी को 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

कृषि मंत्री दलाल रविवार को बहल की सब्जी मंडी के लिए भूमि पूजन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने गांव ढाणी ओबरा, बुढेड़ा, बीठन, लाडावास, सिंघानी, पहाड़ी तथा लोहारू का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। कृषि मंत्री ने कहा कि बहल के हर घर में नल से स्वस्थ जल के लिए 53 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

इस राशि से बहल के प्रत्येक घर में नल से स्वस्थ जल की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा 35 करोड़ रुपए सीवरेज व्यवस्था के लिए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांव गरवा में 100 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर भारत का सबसे बड़ा मछली पालन अनुसंधान केंद्र निर्माण करवाया जाएगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि बाजरे जैसे मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023 को मिलेट्स वर्ष घोषित किया है।

Advertisement
×