Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लाडवा में 5.27 करोड़ रुपये से बनेंगी 8 सड़कें

कैलाश सैनी बोले- हलके पर सीएम नायब सैनी का विशेष फोकस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बाबैन, 24 जून (निस)

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विशेष फोकस लाडवा विधानसभा के नागरिकों को अच्छी सड़कें, पीने के पानी, सीवरेज व्यवस्था और स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे बड़े प्रोजैक्ट पर है। इस विधानसभा में जल्द एसडीएम कॉम्पलेक्स, रेस्ट हाउस समेत 14 नए सरकारी भवनों का निर्माण कार्य शुरू होगा। इन प्रोजेक्ट पर सरकार की तरफ से लगभग 55 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। अहम पहलू ये है कि लाडवा विधानसभा में जल्द ही 13.05 किलोमीटर की 8 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा। इनमें सहारनपुर-कुरुक्षेत्र रोड से लौहारा वाया निवारसी दबखेडा, बडशामी से जंदहेडा, संभालखा से हरिजन बस्ती, जंदहेडा से जंदहेडा स्कूल, छलौंदी से छलौंदी स्कूल, संभालखी से खेडी दबदलान, छपरा से बड़ौंदा और सहारणपुर कुरुक्षेत्र से मथाना पावर हाउस तक शामिल है, 13.05 किलोमीटर सडक़ों का सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण कार्य पर 5.27 करोड़ का बजट सरकार की तरफ से लोक निर्माण विभाग को जारी किया गया है।

Advertisement

उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री ने लाडवा विधानसभा में पिछले दिनों आला अधिकारियों की बैठक में लंबित पड़े प्रोजैक्ट पर तेजी से काम करने के सख्त आदेश दिए थे। इन आदेशों के बाद लाडवा विधानसभा में जल्द ही एसडीएम काॅम्पलेक्स, पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह, गांव डीग में पीएचसी, लाडवा में राजकीय वेटनरी अस्पताल, गांव बीड कालवा, गांव ध्यांगला और गांव मंगौली जाटान में राजकीय वेटनरी डिस्पेंसरी के भवनों का निर्माण कार्य शुरू होगा। साथ ही गांव सोंटी, खानपुर कोलिया, भगवानपुर, बण, भैणी, सुनारियां और बणी में सब हेल्थ सेंटर के भवनों का निर्माण कार्य किया जाएगा। यह सभी प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं और इन प्रोजेक्ट पर लगभग 55 करोड़ का बजट खर्च होगा।

बरोट में पीएचसी का निर्माण कार्य चल रहा है और 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो

कैलाश सैनी का कहना है कि इस विधानसभा में 58 किलोमीटर लंबी 14 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन 14 सड़कों के निर्माण पर 25.94 करोड़ का बजट खर्च होगा। वहीं गांव बरोट में पीएचसी का निर्माण कार्य चल रहा है और 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट पर 3.67 करोड़ का बजट खर्च होगा। गांव धनौरा जाटान में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और गांव बिहोली में वैटनरी पॉलिक्लीनिक का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। इन दोनों भवनों के निर्माण पर 7 करोड़ 30 लाख रुपए का बजट खर्च हुआ है।

Advertisement
×