Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जयपुर से 8 साइबर ठग काबू, सोनीपत लाये गये

सोनीपत, 6 दिसंबर (हप्र) साइबर थाना पुलिस ने टॉस्क देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सवाई माधोपुर व जोधपुर जिले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 6 दिसंबर (हप्र)

साइबर थाना पुलिस ने टॉस्क देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सवाई माधोपुर व जोधपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने सोनीपत के गांव जांटी कलां के युवक से 16.94 लाख रुपये की ठगी की थी। यह गिरोह अब तक 1931 लोगों से 8.90 करोड़ की ठगी कर चुका है। जिसमें अलग-अलग 64 मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisement

गांव जांटी कलां निवासी गौरव ने 11 अक्तूबर को साइबर थाना पुलिस को बताया था कि 30 सितंबर को उनके मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी पर एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक ग्रुप पर जुड़ गए थे। दूसरी तरफ से उन्हें एक टॉस्क से संबंधित मैसेज भेजा था। उनको फोटो लाइक करने का टॉस्क दिया गया था जिसमें कमाई का लालच दिया था। ठगों ने पहले उनके खाते में 123 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। उनसे 14 टॉस्क पूरे करवाकर 140 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद 1 अक्तूबर को 1000 रुपये लेकर 1300 रुपये, फिर 3000 लेकर 3900 रुपये दिए गए थे। मुनाफे का लालच देकर उन्हें फंसा लिया गया। वह बातों में फंसाते रहे और उससे रुपये डलवाते रहे। उनसे 16,93, 976 रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

Advertisement
×