मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेवाड़ी, बावल की 8 कॉलोनियां नियमित, 20 हजार लोगों को मिली राहत

रेवाड़ी, 20 दिसंबर (हप्र) राज्य सरकार ने शहर रेवाड़ी व बावल की 8 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। इनमें रेवाड़ी की 5 और बावल की 3 कॉलोनियां शामिल हैं। सरकार की इस मंजूरी के बाद शहरी क्षेत्र में आ...
Advertisement

रेवाड़ी, 20 दिसंबर (हप्र)

राज्य सरकार ने शहर रेवाड़ी व बावल की 8 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। इनमें रेवाड़ी की 5 और बावल की 3 कॉलोनियां शामिल हैं। सरकार की इस मंजूरी के बाद शहरी क्षेत्र में आ चुकी इन 8 कॉलोनियों की करीब 50 एकड़ जमीन पर रह रहे 20 हजार से ज्यादा लोगों में खुशी की लहर है।

Advertisement

नोटिफिकेशन के अनुसार शहर के उदय नगर, बुद्ध विहार, खाती कॉलोनी, शिव नगर पार्ट-3, लक्ष्मी नगर फेस-2 तथा बावल की नेहचाना रोड पार्ट-2, हनुमान कॉलोनी, संत कबीर कॉलोनी को नियमित किया गया है। अब नगर परिषद की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को मिलेंगी। इन 8 अवैध कॉलोनियों में हजारों की संख्या में भवनों का निर्माण हो चुका है। लोग इनके नियमित होने का इंतजार कर रहे थे। शहर की बुद्ध विहार कॉलोनी के एक निवासी ने कहा कि उन्हें रात को नींद नहीं आती थी और खून पसीने की कमाई से बनाए गए आशियाने के तोड़े जाने का डर 24 घंटे सताता था। अब वे चैन की नींद सो सकेंगे। सरकार ने यह सराहनीय कदम उठाया है और खासकर गरीब लोगों को इस निर्णय से बड़ी राहत मिली है।

Advertisement
Show comments