मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमीन खरीद में 8.5 करोड़ की ठगी, तीन शातिर देहरादून से गिरफ्तार

कंडाघाट में गुरुद्वारा व अस्पताल बनाने का दिया था झांसा
सोलन की पुलिस द्वारा पकड़े गए 3 शातिर ठग।  -निस
Advertisement

सोलन, 6 मई (निस)

सोलन और उत्तराखंड के देहरादून में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें शातिर ठगों ने कंडाघाट में गुरुद्वारा और अस्पताल बनाने के नाम पर सोलन के एक कारोबारी से करीब 8.5 करोड़ रुपये ठग लिए। सोलन पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार किया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि यह गिरोह पहले भी देहरादून समेत अन्य राज्यों में ठगी की वारदातों में शामिल रहा है। एसपी के अनुसार 28 जुलाई 2024 को सोलन के खूंडीधार निवासी अशोक कुमार ने सदर थाना सोलन में शिकायत दर्ज कराई थी। अशोक कुमार ने बताया कि उनकी पुरानी जान-पहचान के टेक चंद और राजेंद्र सिंह ने जनवरी 2023 में नरेंद्र, संजय गुप्ता और अन्य लोगों के साथ मिलकर उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने दावा किया कि वे बाबा मलकीयत सिंह के लिए कंडाघाट में 50 बीघा जमीन खरीदना चाहते हैं, जिस पर गुरुद्वारा और अस्पताल बनाया जाएगा। अशोक कुमार को आशा देवी की 50 बीघा जमीन दिखाई गई, जिसकी कीमत उन्होंने 100 करोड़ रुपये बताई। आरोपियों ने विश्वास दिलाया कि यदि जमीन कम दाम में खरीदी जाए तो बाबा को बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है, जिसे आधा-आधा बांट लिया जाएगा। अशोक कुमार इनकी बातों में आ गए और आशा देवी के पति रजनीश वासुदेवा के साथ सौदा तय करने लगे। 11 फरवरी 2023 को रजनीश, डीडी मोदगिल, सुनील त्रिपाठी, संजय गुप्ता, नरेंद्र, संजीव गर्ग और अन्य लोग अशोक के पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां रजनीश ने तत्काल इकरारनामा करने की बात कही और 1 करोड़ रुपये नकद के साथ 7.5 करोड़ रुपये के दो चेक ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने न तो इकरारनामा बनाया और न ही कोई संपर्क रखा। चेक भी बाउंस करवा दिए और दिल्ली में अशोक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। जांच में पता चला कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें सभी आरोपी मिले हुए थे।

Advertisement

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सदर थाना सोलन की टीम ने जांच के बाद 3 मुख्य आरोपियों हरियाणा के जगाधरी निवासी संजय गुप्ता व संजीव गर्ग और पंचकूला निवासी मलकीयत सिंह को देहरादून से गिरफ्तार किया। आरोपियों को सोलन की अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्होंने देहरादून के एक कारोबारी से भी 3.80 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इनके खिलाफ देहरादून और जगाधरी में धोखाधड़ी व चोरी के 4 मामले पहले से दर्ज हैं। अन्य आरोपियों मे टेक चंद, राजेंद्र सिंह, रजनीश वासुदेवा, डीडी मोदगिल और सुनील त्रिपाठी शामिल हैं। जिनकी तलाश जारी है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments