Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

785 चिकित्सा संस्थानों को किया जाएगा अपग्रेड, एमबीबीएस सीटें भी बढ़ेंगी

पंचकूला, 15 जुलाई (हप्र) हरियाणा स्वास्थ्य विभाग प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे, कार्यबल और सेवाओं में सुधार के लगातार तीव्र प्रयास कर रहा है। विभाग ने 720 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की है और अस्पतालों में शेष पदों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 15 जुलाई (हप्र)

Advertisement

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे, कार्यबल और सेवाओं में सुधार के लगातार तीव्र प्रयास कर रहा है। विभाग ने 720 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की है और अस्पतालों में शेष पदों को भरने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने मंगलवार को पंचकूला में कहा कि राज्यभर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), उप-स्वास्थ्य केंद्र और नागरिक अस्पतालों सहित 785 चिकित्सा संस्थानों को अपग्रेड किया जाना है। इनमें से 534 के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। निर्माण और नवीनीकरण कार्यों में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के साथ नियमित समन्वय बैठकें की जा रही हैं। मंत्री ने प्रथम रेफरल इकाइयों (एफआरयू) को बढ़ाने के लिए राज्य के व्यापक प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। इन एफआरयू में विशेष रूप से मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल प्रदान की जाती है। वर्ष 2014 में, हरियाणा में 41 एफआरयू थे, जो अब बढ़कर 87 हो गए हैं।

Advertisement
×