फतेहाबाद में 76 एमएम बरसात रिकॉर्ड, शहर में जलभराव
फतेहाबाद (हप्र)
जिले में बृहस्पतिवार को भी बदरा जमकर बरसे। फतेहाबाद में 76 एमएस बरसात रिकॉर्ड की गई। एक तरफ बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि बारिश के बाद वे धान की फसलों की रोपाई का काम पूरा कर सकेंगे, लेकिन दूसरी तरफ बारिश से फतेहाबाद शहर के निचले क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। जवाहर चौक, धर्मशाला रोड व जीटी रोड पर दुकानों में पानी घुस गया। पूरे शहर की ढलान जवाहर चौक की तरफ है, जहां से पानी चिल्ली झिल में जाता है, लेकिन चिल्ली में जाने वाले पानी के बीच अवरोध के चलते जवाहर चौक ही झिल में तब्दील हो गया, जिस कारण जवाहर चौक की दुकानों में पानी घुस गया। बाल भवन परिसर में बनाई अस्थाई पुस्तकालय के चारों ओर पानी भर गया, जिस कारण पुस्तकालय में अध्ययन के लिए आए छात्र उसी में कैद हो गए। स्थानीय लोगों ने इसके लिए नगर परिषद् व जनस्वास्थ्य विभाग को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि मानसून से पहले नालों व सीवरेज की सफाई के दावे धरे रह गए।