Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

750 मेधावी विद्यार्थी ‘पंजाबी गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित

पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजि द्वारा सेक्टर-7 स्थित श्री अरूट महाराज वाटिका में 12वें मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में गुरुग्राम से उद्योगपति एवं समाजसेवी बोधराज सिकरी एवं विशिष्ट अतिथि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में मेधावी छात्रा को सम्मानित करती मेयर शैलजा और मुख्यातिथि बोधराज सीकरी।-हप्र
Advertisement

पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजि द्वारा सेक्टर-7 स्थित श्री अरूट महाराज वाटिका में 12वें मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में गुरुग्राम से उद्योगपति एवं समाजसेवी बोधराज सिकरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने शिरकत की। बिरादरी की ओर से अध्यक्ष व पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सचदेवा, संरक्षक राजकुमार मेंहदीरत्ता व जगदीश चन्द्र कालड़ा, महासचिव अरुण मेंहदीरत्ता, पूर्व प्रिंसिपल पीके सोनी व कार्यकारिणी ने अतिथिगण का पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं श्री अरूट जी महाराज के चित्र भेंट से स्वागत व अभिनंदन किया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नन्हे बच्चों सायली बजाज व रूत्विक बजाज ने स्वागत गीत व जीविका सरपाल द्वारा शिव स्तुति पर दी सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए भावी पीढ़ी का मनोबल बढ़ाना, बच्चों व समाज को संगठित करना, उन्हें राष्ट्र हित में लगाना, समाज को अपनी जड़ों से जोड़ना व उन्हें अपने आदि प्रवर्तक श्री अरुट महाराज के बारे में पूर्ण जानकारी देना व पंजाबी संगठन में समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास करना ही इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य हैं।

Advertisement

मुख्यातिथि सिकरी व मेयर शैलजा संदीप सचदेवा द्वारा अम्बाला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के 10वीं हरियाणा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड एवं 12वीं के हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के आर्ट्स, कामर्स, मेडिकल व नाॅन मेडिकल के 750 छात्र छात्राओं को 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी 11 श्रेणियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 बच्चों को 2100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव मदान, दीपक बत्रा, संजय चोपड़ा, सन्नी आनंद, विक्रम आनंद, दीपक गुलाटी, अश्वनी ढिंगरा, हरीश खन्ना, अतुल आहूजा सहित बड़ी संख्या में बिरादरी के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
×