मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेक्टर की सड़कों के निर्माण को 74 लाख के लगाए टेंडर : सुरभि गर्ग

कैथल, 3 जुलाई (हप्र) शहर के सेक्टर 20 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर सभा की तरफ से मंदिर परिसर में नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मंदिर में हाल के निर्माण के लिए...
कैथल में सोमवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग को सम्मानित करते लक्ष्मी नारायण मंदिर सभा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 3 जुलाई (हप्र)

शहर के सेक्टर 20 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर सभा की तरफ से मंदिर परिसर में नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मंदिर में हाल के निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की घोषणा की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शहर के सभी 31 वार्डों में काम हो रहे हैं। सेक्टर की सड़कों के निर्माण को लेकर 74 लाख रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। इसके अलावा वार्डों में गलियां, सडक़ें सहित अन्य मुरम्मत के कार्य करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों से गोवंश को हटाने के लिए नई गोशाला का निर्माण जल्द शुरू होगा, इसके लिए 25 लाख रुपये का टेंडर खोला जा चुका है। जल्द ही चार-दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। चेयरपर्सन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास नीति के तहत कार्य करवाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में मंदिर समिति के प्रधान शिव नारायण गोयल, संरक्षण अनिल कुमार सरदाना, रामनिवास शास्त्री, संजय मलिक पुरिया, भीम वधवा, पंकज मित्तल, जगदीश, राजीव गुप्ता, राजेंद्र मेहता, रमेश कुमार, पार्षद विजय गर्ग सहित महिला संकीर्तन मंडली सहित अन्य महिला सदस्यों ने भाग लिया। मंदिर समिति प्रधान शिव नारायण गोयल व पंकज मित्तल ने कहा कि चेयरपर्सन के नेतृत्व में सेक्टरों में अब विकास कार्य शुरू हुए हैं।

Advertisement
Tags :
टेंडरनिर्माणसड़कोंसुरभिसेक्टर
Show comments