ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

74.95 लाख टन गेहूं खरीदा, 97.4% का उठान, 4.68 लाख किसानों को भुगतान

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू) हरियाणा राज्य में रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान पहली अप्रैल से 14 मई तक राज्य में खरीद संस्थाओं द्वारा कुल 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसमें से 72.90 लाख मीट्रिक...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)

हरियाणा राज्य में रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान पहली अप्रैल से 14 मई तक राज्य में खरीद संस्थाओं द्वारा कुल 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसमें से 72.90 लाख मीट्रिक टन केंद्र के लिए एवं 2.05 लाख मीट्रिक टन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए गेहूं की खरीद की है। प्रदेश में 73.03 लाख एमटी गेहूं का उठान किया जा चुका है, जो कुल उठान का 97.40 प्रतिशत है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 4 लाख 68 हजार 636 किसानों से गेहूं की खरीद की है। किसानों के खातों में 16 हजार 462 करोड़ 70 लाख रुपये से भेजे जा चुका है। हरियाणा में अब तक 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जो पिछले चार सालों में सर्वाधिक है। इस बार 4 लाख 68 हजार 636 किसानों से गेहूं की खरीद की गई है।

Advertisement

Advertisement