Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देवउठनी एकादशी पर फरीदाबाद में 700 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में

शहर के सभी मैरिज गार्डन, हॉल, धर्मशाला, होटल की बुकिंग फुल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र

फरीदाबाद, 11 नवंबर

Advertisement

चार माह के इंतजार के बाद अबूझ मुहूर्त के साथ देवउठनी एकादशी से शादियों का दौर 12 नवंबर मंगलवार से शुरू हो रहा है। यह 6 मार्च तक चलेगा। देवउठनी पर शहर में करीब 700 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे। शहर के सभी मैरिज गार्डन, हॉल, धर्मशाला, होटल की बुकिंग फुल है। घोड़ी की बुकिंग भी करीब 5 महीने पहले कर ली गई थी। शादियों

की वजह से लोगों को शाम के समय जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है।

देवउठनी एकादशी के दिन मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। इसे शादियों का सबसे बड़ा अबूझ मुहूर्त माना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु चार माह शयन के बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी को निद्रा से उठेंगे। देवउठनी एकादशी को अबूझ सावा होने के कारण शहर में शहनाइयों की गूंज रहेगी। इसे लेकर जिले के सभी बैंक्वेट हॉल के साथ बैंड बाजे भी 5 महीने पहले से बुक किए हुए हैं। आषाढ़ शुक्ल एकादशी से कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चार महीनों तक शादी-विवाह और मांगलिक कार्यक्रम निषेध रहते हैं। देवउठनी एकादशी के दिन-घरों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर तुलसी-शालिग्राम के विवाह कार्यक्रम होंगे। साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा।

बाजारों में बढ़ी रौनक

दिवाली के दौरान बिक्री कर चुके व्यापारी अब शादियों के सीजन को लेकर उत्साहित हैं। पिछले एक माह से शादियों के लिए सामान की खरीदारी से बाजारों में रौनक है। बाजारों में कपड़े, ज्वेलरी, फर्नीचर मार्केट में चहल-पहल बढ़ गई है। इसमें अधिक तेजी आई है। महिलाएं लहंगे, साड़ियां, जेवरात की खरीदारी कर रही हैं। दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार कार, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं व गिफ्ट की खरीदारी कर रहे हैं।

फूलों की कीमतें बढ़ीं : शादियों की शुरुआत के साथ ही मार्केट में फूलों की कीमत दोगुनी बढ़ गई है। आम दिनों में 20 रुपये में बिकने वाला गुलाब 50 रुपये और लिली फ्लावर की एक स्टिक की कीमत 350 रुपये की हो गई है। दुकानदारों ने बताया कि पहले कार की डेकोरेशन मात्र 3500 रुपये में हो जाती थी। वह अब 4500 से 5 हजार रुपये हो गई है।

10 दिसंबर तक शुभ मुहूर्त

पंडित पंकज तिवारी का कहना है कि इस बार नवंबर में 12, 17, 22, 24 और 27 नवंबर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। दिसंबर में 1, 9 और 10 दिसंबर को शुभ मुहूर्त है। इसके बाद मल मास शुरू होने से 15 जनवरी तक वैवाहिक कार्यक्रम रुक जाएंगे। जनवरी में 16, 18, 21, 22 और 23 जनवरी, फरवरी में 2, 6, 7, 8, 13, 14, 18, 20, 21 व 25 तारीख, मार्च में 1, 5 और 6 मार्च शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।

हलवाई, पंडितों की एडवांस बुकिंग : शादियों के चलते हलवाई, पंडितों की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा, धर्मशाला, मैरिज हॉल, मैरिज गार्डन, फार्महाउस, वाहनों के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है। दुकानदारों ने कहा कि दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू से अच्छी बिक्री होने की संभावना है।

Advertisement
×