Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिला पलवल 70 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग

पलवल, 5 अक्तूबर (हप्र) शनिवार को जिले में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के अनुसार जिला में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ है। खबर लिखे जाने तक पलवल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 68.7...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पलवल, 5 अक्तूबर (हप्र)

शनिवार को जिले में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के अनुसार जिला में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ है। खबर लिखे जाने तक पलवल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 68.7 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं होडल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 68.1 प्रतिशत तथा हथीन विधानसभा क्षेत्र में करीब 73 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पृथला में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पोलिंग समाप्त होते हुए उम्मीदवारों का भागय इवीएम में बंद हो गया।

Advertisement

पलवल में मतदान करने के उपरांत पत्रकारों के समक्ष विजय चिन्ह बनाते पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी करण दलाल। -हप्र

शुनिवार को सुबह से मतदाताओं की लाइन लग गई और देर सांय 6 बजे तक मतदान हुआ। अब 8 अक्तूबर को मतगणना करवाई जाएगी। पलवल विधानसभा और हथीन विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना पलवल में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में करवाई जाएगी और होडल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय होडल में करवाई जाएगी। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं पलवल से कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह दलाल ने पलवल में बूथ नंबर 71 पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया ने अपने पैतृक गांव जनौली में मतदान किया। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने होडल में मतदान किया।

पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया जनौली गांव में मतदान करने के उपरांत। -हप्र

पलवल विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के करण सिंह दलाल और भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम के बीच है। हथीन में कांग्रेस के मोहम्मद इसराइल, भाजपा उम्मीदवार मनोज रावत, इनेलो-बसपा के उम्मीदवार तैय्यब हुसैन भीमसीका, जजपा के रविन्द्र सहरावत, निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक केहर सिंह रावत तथा धर्मेन्द्र तेवतिया चुनावी मैदान में हैं। होडल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान और भाजपा उम्मीदवार हरेंद्र रामरतन आमने-सामने हैं। तो पृथला कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया और भाजपा के टेकचंद शर्मा में मुकाबला है। यहां बसपा-इनेलो उम्मीदवार सुरेन्द्र वशिष्ठ, आजाद उम्मीदवार नयनपाल रावत और दीपक डागर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते दिख रहे हैं।

Advertisement
×