कलेसर नेशनल पार्क में 7 दिन मुफ्त जंगल सफारी
आज से शुरू ; एक बाघ, 46 तेंदुए, 15 हाथियों समेत कई जानवर हैं यहां
जंगली जीवों में रुचि रखने वालों एवं प्रकृति को करीब से देखने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। यमुनानगर जिले में स्थित कलेसर नेशनल पार्क में बुधवार से जंगल सफारी शुरू होने जा रही है। वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के दौरान एक से सात अक्तूबर तक यह जंगल सफारी पर्यटकों के लिए मुफ्त रहेगी।
हरियाणा का यह सबसे बड़ा नेशनल पार्क यमुनानगर के पूर्वी हिस्से में शिवालिक की निचली पहाड़ियों की गोद में 11,570 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जंगल में मुख्य रूप से सील, खैर, शीशम, टुन, सेन और आंवला के पेड़ हैं। नेशनल पार्क में विभाग ने 14 किलोमीटर जंगल सफारी के लिए एक अच्छा रास्ता बनाया है। जंगल सफारी के लिए 4 प्राइवेट गाड़ियों का भी इंतजाम है। हालांकि, उसके लिए टिकट लेना होगा।
यदि आप कलेसर जंगल सफारी करने आ रहे हैं तो करीब 2 घंटे के इस मनमोहक नजारे को अपने केमरे में भी कैद कर सकते हैं। इस दौरान आपको हाथी, तेंदुए, बाघ, सांभर, खरगोश, अजगर, कोबरा समेत कई तरह के जानवर एवं जीव-जंतु दिख सकते हैं। इस जंगल में एक बाघ, 46 तेंदुए और 15 हाथी मौजूद हैं। यहां हिरण, चीतल, काकड़, वन बकरा (घोरल), सेही, जंगली बल्ली, जंगली सूअर, खरगोश भी दिखाई देते हैं। जंगल सफारी सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है और शाम 5 बजे तक इसका आनंद लिया जा सकता है।
यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल से सटा :
कलेसर जंगल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल से सटा हुआ है। यहां पर्यटकों की भरमार रहती है, क्योंकि इसके आसपास हथिनीकुंड बैराज, प्राचीन कालेसर मठ और कई ऐतिहासिक मंदिर भी हैं। वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर लीलू राम ने बताया कि जंगल सफारी विभाग की गाड़ी में ही की जा सकती है। अपना प्राइवेट वाहन या पैदल नहीं घूम सकते।