झज्जर में हत्या कर गुरुग्राम में फरारी काटने आये 7 आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 21 अप्रैल (हप्र) पुलिस ने झज्जर में हत्या करने के उपरांत गुरुग्राम में फरारी काटने आये 7 आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 3 पिस्टल, 2 देशी कट्टे व 21 जिन्दा कारतूस बरामद...
Advertisement
गुरुग्राम, 21 अप्रैल (हप्र)
पुलिस ने झज्जर में हत्या करने के उपरांत गुरुग्राम में फरारी काटने आये 7 आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 3 पिस्टल, 2 देशी कट्टे व 21 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस टीम ने बंधवाड़ी फ्लाईओवर के पास से प्रदीप उर्फ प्रवीण उर्फ पहलवान निवासी खोजकीपूर (पानीपत), जितेंद्र उर्फ हनुमान निवासी झाड़ली (झज्जर), दीपक जाखड़ उर्फ चिप्पी आला निवासी झाड़ली (झज्जर), प्रदीप उर्फ सोनू निवासी गांव अख्तियारपुर (चरखी दादरी), सोनू निवासी गुजरानी (भिवानी), मनजीत उर्फ मीनू निवासी मोहनबाड़ी (झज्जर) व गौरव उर्फ कार्लोस निवासी गुजरानी (भिवानी) को काबू किया है।
Advertisement
Advertisement
×