सांसद के जन्मदिन पर 69 ने किया रक्तदान
चरखी दादरी (हप्र) सांसद धर्मबीर सिंह जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हुये धर्म सेना ने शनिवार को उनके निवास स्थान पर शिविर लगाया, जिसमें 69 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवान सिंह...
चरखी दादरी में शनिवार को सांसद धर्मबीर सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते मोहित चौधरी। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी (हप्र)
सांसद धर्मबीर सिंह जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हुये धर्म सेना ने शनिवार को उनके निवास स्थान पर शिविर लगाया, जिसमें 69 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवान सिंह आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में लगाया गया। इस अवसर पर रामकिशन हालुवासिया मौजूद थे। युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं व धर्म सेना का प्रत्येक सदस्य व कार्यकर्ता उनका परिवार है। सांसद की पत्नी मंजू देवी, परमवीर सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवान सिंह आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में 70 किलोग्राम देशी घी के लड्डूओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
Advertisement
Advertisement
