दयाल नगर में 680 फीट नवनिर्मित रास्ता जनता को समर्पित
ग्राम पंचायत दयाल नगर के डेरा लाल सिंह में ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई है। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने यहां ब्लॉक समिति द्वारा नवनिर्मित लगभग 680 फीट लंबे रास्ते का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और ग्रामीणों ने इस विकास कार्य पर खुशी जताई। डेरा वासी राजदीप चीमा ने बताया कि डेरा का रास्ता खस्ताहाल और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी असुविधा झेलनी पड़ रही थी। डेरा निवासियों ने कुछ समय पहले इसी समस्या को लेकर भाजपा नेता सुभाष कलसाना से मुलाकात की थी और रास्ते के निर्माण की मांग रखी थी। सुभाष कलसाना ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। लोगों ने उनसे अपनी समस्या साझा की और जिस पर प्राथमिकता में शामिल करते हुए रास्ते का निर्माण कार्य करवाया है। सुभाष कलसाना ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचें और लोगों को बेहतर जीवन मिले। रास्ता तैयार होने के बाद डेरा लाल सिंह के निवासियों ने सुभाष कलसाना और ब्लॉक समिति टीम का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि राह सुगम होने से दैनिक जीवन में काफी सुधार आएगा और वर्षा ऋतु में होने वाली समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी। इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व प्रधान बलदेव राज चावला, पार्षद दीपक आनंद, एडवोकेट मनदीप रावा, ब्लॉक समिति सदस्य गौरव अरोड़ा, तिलक राज, तेजिन्द्र सिंह पाल चीमा, राजदीप सिंह चीमा, परमजीत सिंह, तेजिन्द्र पाल सिंह चीमा, प्रीतम सैनी ठेकेदार मौजूद रहे।
