मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएनबी रिटायरीज़ एसोसिएशन सहायता शिविर में 67 लोगों ने काम कराए

पीएनबी पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन, सर्कल द्वारा बुधवार को इंदिरा मार्केट जगाधरी स्थित बैंक शाखा में इस वर्ष का अंतिम सहायता शिविर लगाया। इसमें 67 रिटायरीज ने अपने कार्य कराए। एसोसिएशन सर्कल यमुनानगर के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया...
जगाधरी में आयोजित सहायता शिविर में काम निपटाते पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

पीएनबी पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन, सर्कल द्वारा बुधवार को इंदिरा मार्केट जगाधरी स्थित बैंक शाखा में इस वर्ष का अंतिम सहायता शिविर लगाया। इसमें 67 रिटायरीज ने अपने कार्य कराए। एसोसिएशन सर्कल यमुनानगर के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के विभिन्न लंबित कार्यों का त्वरित एवं केंद्रीकृत समाधान उपलब्ध कराना था ताकि सदस्यों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

Advertisement

चमन लाल ने बताया कि एसोसिएशन सदैव अपने सदस्यों के हितों और सुविधाओं को सर्वोपरि रखती है। शिविर में पीपीओ, आईबीए, मेडिकल पॉलिसी के जीएसटी रिफंड हेतु आवेदन स्वीकार, बजाज द्वारा उपलब्ध लैब टेस्ट के लिए तिथि निर्धारण, सदस्यों के आई-कार्ड फॉर्म भरना आदि कार्य करवाए गए। एसपी कंबोज, अनिल पराशर, विनोद तनेजा, विनोद गर्ग की देखरेख में यह आयोजन हुआ। सर्कल सचिव एसपी कंबोज ने बताया कि शिविर पूरी तरह सदस्य सेवा केंद्रित रहा और सदस्य अपने संबंधित दस्तावेज साथ लाकर मौके पर ही अपने कार्य निपटाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आर के वोहरा जगाधरी, राकेश जैन, हरजीत लांबा, एलएस श्रेवाल, शाखा प्रबंधक लक्ष्मण दास आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments