गांव पाजू कलां के स्कूल में 67 ने किया रक्तदान
सफीदों (निस) : क्षेत्र की समाजसेवी संस्था गुरु नानक संघ सेवा समिति के तत्वावधान में आज गांव पाजू कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में शहीदों की याद में रक्तदान एवं जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया...
Advertisement
सफीदों (निस) : क्षेत्र की समाजसेवी संस्था गुरु नानक संघ सेवा समिति के तत्वावधान में आज गांव पाजू कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में शहीदों की याद में रक्तदान एवं जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 67 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजक संस्था के प्रधान श्याम स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में एसडीएम सत्यवान सिंह मान मुख्य अतिथि थे और इसमें सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधि अजीतपाल सिंह चट्ठा, जिला पार्षद विकास शर्मा, समाजसेवी देवेंद्र सहरावत, समाजसेवी अरूण खर्ब, पूर्व सरपंच राजिंद्र सिंह, राजपुरोहित पुरूषोत्तम शर्मा, गुरबाज विरक, समाजसेवी डाक्टर सुरजीत, विक्रम सिंह, महाबीर मित्तल व प्रवीन मित्तल, संदीप मुडाड, सुरेंद्र बैरागी, गीता रानी व दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×

